50 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं शर्मा, 100 से अधिक नाटकों में किया है अभिनय
Lucknow । मेरठ के वरिष्ठ रंगकर्मी भारत भूषण शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सामान्य परिषद में सदस्य नियुक्त किया है। सोमवार को 7 अन्य सदस्यों के साथ भारत भूषण शर्मा ने लखनऊ में पदभार ग्रहण किया।भारत भूषण शर्मा विगत 50 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। वो वर्तमान में स्वांगशाला एक्टिंग अकादमी के निर्देशक होने के साथ यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष, संस्कार भारती मेरठ प्रांत के संयोजक नाट्य भी हैं।
रंगकर्मी होने के साथ भारत भूषण शर्मा कवि और लेखक भी हैं। शीघ्र ही उनका काव्य संकलन ‘मेरे गीत कुंवारे लौट चले’ प्रकाशित होने वाला है। भारत भूषण शर्मा ने 100 से अधिक नाटकों में अभिनय और उनका निर्देशन किया है। वो अनेक टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैं। सामाजिक न्याय मंत्रालय में उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त भारत भूषण शर्मा को प्रतिष्ठित पंचानन पाठक स्मृति सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, प्राइड ऑफ मेरठ समेत कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद भारत भूषण शर्मा और अन्य सदस्यों से उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भेंट की। मंत्री जयवीर सिंह ने सभी के साथ अगले वर्ष जनवरी से आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ प्रयागराज को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान उप्र संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत भी मौजूद रहे।
https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/