Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : क्षयरोग मुक्त जनपद की मुहिम में शामिल हुआ लॉयनेस क्लब

Kanpur : क्षयरोग मुक्त जनपद की मुहिम में शामिल हुआ लॉयनेस क्लब

केपीएम चिकित्सालय में कुल 20 क्षयरोगियों को लिया गोद,पोषण पोटली देने के साथ ही भावनात्मक सहयोग देने का किया वादा

कानपुर।क्षयरोग मुक्त जनपद की मुहिम में शामिल होकर लॉयनेस क्लब ने एक अच्छी पहल की है। जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में शनिवार को केपीएम चिकित्सालय में लॉयनेस क्लब द्वारा कुल 20 क्षयरोगियों को गोद लिया गया। इस दौरान गोद लिये क्षयरोगियों को पोषण पोटली देने के साथ ही भावनात्मक सहयोग देने का भी वादा किया गया।

#kanpur

इस दौरान केपीएम चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरसी यादव ने कहा की यदि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो, शाम के समय बुखार आये, लगातार वजन में कमी हो, रात में पसीना आये और शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो, बलगम में खून आये तो यह टीबी हो सकती है। इसे नजरंदाज न करें और शीघ्र ही निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और इलाज निशुल्क है।

क्षयरोग विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी को लेकर भ्रान्ति है कि यह लाइलाज है जबकि नियमित दवा और पौष्टिक व प्रोटीनयुक्त आहार का सेवन करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है। इसी उद्देश्य के साथ निक्षय मित्र योजना शुरू की गयी है जिसके तहत व्यक्तिगत तौर से या कोई भी संस्थान टीबी मरीज को गोद लेकर इलाज के दौरान उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध करा सकता है।

इस दौरान डॉ सर्वजीत, एसटीएस शाहीन, एसटीएलएस शाहिद, एसएम सुंग्निना, टीबीएचवी अमित सहित लॉयनेस क्लब से कीर्ति, कृष्णा व कविता और चिकित्सालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

https://parpanch.com/kanpur-up-central-state-badminton-championship-from-27th-december/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...