Kanpur: यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शहर में 18 से 22 दिसंबर तक कृष्णा गोपाल कपूर मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
शहर की मेजबानी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों के 250 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर मित्राभा गुहा और सप्तर्शी राय और इंटरनेशनल मास्टर वजीर अहमद भी शह और मात की चालों से देशभर के खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेंगे।
सोमवार को आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी की जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर और सचिव एके रायजादा ने दी। अध्यक्ष कार्तिक कपूर ने कहा कि क्लासिकल प्रारूप में होने वाली प्रतियोगिता की कुल धनराशि 11 लाख रुपये है। इसमें गुजरात के शीर्ष रेटिंग खिलाड़ियों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के मुकाबले करीब 100 से ज्यादा टेबल पर खेले जाएंगे। वहीं, सचिव एके रायजादा ने बताया कि इसके प्रतियोगिता के बाद चार से सात जनवरी के बीच जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में चेस फार वर्ल्ड पीस इंटरनेशनल बिलो 1800 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें भी देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।