Sunday, February 9, 2025
Homeव्यापारIndia : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने उत्तर प्रदेश में 2100 करोड़ के...

India : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने उत्तर प्रदेश में 2100 करोड़ के क्लेम का किया निपटान

India । भारत की सबसे बड़ी स्टैंडअलोन खुदरा हेल्थ बीमा कंपनी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने उत्तर प्रदेश में 17 लाख लोगों को कवर किया है. इसने 53 शाखाओं, 1078 अस्पतालों के एक मजबूत नेटवर्क, 72,890 एजेंटों के नेटवर्क, 934 कर्मचारियों और 35% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में किए गए क्लेम के तहत 2100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।यह कंपनी द्वारा व्यापक और सुलभ स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करने के मिशन को प्रदर्शित करता है।

अप्रैल नवंबर वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने जिन शीर्ष क्षेत्रों में दावों का निपटारा किया है, वे हैं नोएडा (95 करोड़ रुपये), आगरा (50 करोड़ रुपये), गाजियाबाद (47 करोड़ रुपये), लखनऊ (34 करोड़ रुपये), मेरठ (29 करोड़ रुपये), कानपुर (23 करोड़ रुपये) और वाराणसी (20 करोड़ रुपये) मूल्य के दावों का निपटारा किया गया है.स्टार हेल्थ के उत्तर प्रदेश में निरंतर फोकस पर टिप्पणी करते हुए, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, आनंद रॉय ने कहा, “उत्तर प्रदेश स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की विकास कहानी की आधारशिला का प्रतिनिधित्व करता है।जहाँ हमने केवल पाँच वर्षों में 2100 करोड़ रूपये के दावों का सफलतापूर्वक निपटान किया है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5091&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=t

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...