Mumbai । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट साझा कर उनकी परवरिश पर सवाल उठाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना को जमकर खरीखोटी सुनाई। ‘रामायण’ का जिक्र सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को चेतावनी देकर कहा कि मेरे बारे में इसतहर के बयान सोच-समझकर दें। सालों पहले रामायण से जुड़े सवालों के जवाब न देने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री का फिर से सुर्खियों में छाया है
। हालांकि, इस बार अभिनेत्री ने नोट साझा कर लिखा, प्रिय मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा था। आपने, एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर न देने पर मेरे पिता की गलती बताकर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए थे।
मैं सबसे पहले आपको बता दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं थीं, जिन्हें उसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, लेकिन आपने केवल मेरा नाम लिया, जिसकी वजह स्पष्ट है। हां, मैं उस दिन को भूल गई और यह एक मानवीय प्रवृत्ति है। मैं भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन स्पष्ट रूप से आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और भूल जाने के कुछ पाठ भी भूल गए। लेकिन हां, मैं चाहती हूं कि आप इन बातों को भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार इन बातों को लेकर खबरों में आना बंद करे।
दरअसल, मामला साल 2019 का है, जब अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में सोनाक्षी से पूछा गया था कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे। इस प्रश्न का जवाब सोनाक्षी नहीं दे सकी थीं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को लेकर बात कर नाराजगी जाहिर की थी कि सोनाक्षी को इतना भी नहीं पता था कि बूटी कौन लेकर आया था? उन्होंने कहा था, मैं कहूंगा कि यह उनकी नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=4926&action=edit