Mumbai ।‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है और संगीत थमन एस ने तैयार किया है। फिल्म का गाना ‘नैन मटक्का’ पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
अब दर्शक बेसब्री से ‘पिक्ले पोम’ गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो शनिवार को लॉन्च किया जाएगा। ‘बेबी जॉन’ को जियो स्टूडियो, सिनेवन स्टूडियो और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर के रूप में देखी जा रही है, जो क्रिसमस पर दर्शकों को हंसाने और इमोशनल करने के लिए तैयार है।
https://parpanch.com/mumbai-why-did-sonakshi-sinha-warn-actor-mukesh-khanna/