Amritsar : पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह 3.15 बजे इस्लामाबाद थाने में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए।
हालांकि, पुलिस ब्लास्ट से इनकार कर रही है। ब्लास्ट की सूचना पर सेना भी पहुंची, लेकिन 15 मिनट बाद चली गई।
थाने के आसपास स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम जांच कर रही है। खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी के नाम पर सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो सामने आया है।
जिसमें उसने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। वायरल ऑडियो में उसने कहा कि मैं जीवन फौजी बोल रहा हूं। अमृतसर के इस्लामाबाद थाने पर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं।
ये पुलिस और पंजाब सरकार को सीधी चेतावनी है, जो ये गुंडा राज चला रहे हैं। लोगों पर नाजायज एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।
https://parpanch.com/new-delhi-modis-dream-bill-may-get-stuck-in-numbers-game/