Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur: आईपीएल नीलामी में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ी ठोकेंगे दावेदारी, देखे...

Kanpur: आईपीएल नीलामी में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ी ठोकेंगे दावेदारी, देखे लिस्ट

Kanpur: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाली नीलामी के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट रिलीज कर दी। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की 10 टीमों में इस समय 204 खिलाड़ियों की जगह खाली है, टीमें 70 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों को जगह दी गयी हैं।

इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों में रीटेन किये गये खिलाड़ियों में भी उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी शामिल थे। जिसमें चाइनामैन कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, यश दयाल, मुहसिन खान शामिल हैं। नीलामी में कानपुर से एकमात्र तेज गेंदबाज अंकित राजपूत दावेदारी पेश करेंगे।

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि इस बार नीलामी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं इससे पहले पांच खिलाड़ी रीटेन किये जा चुके हैं। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि आईपीएल में लगातार हमारे कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराते आए हैं। यूपीसीए द्वारा करायी जा रही यूपी टी-20 लीग से भी कई खिलाड़ी आईपीएल में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं। यकीनन आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से कई अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी आईपीएल समेत भारतीय टीम में खेलते हुए दिखायी देंगे।

नीलामी में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी

  1. समीर रिजवी
  2. आर्यन जुयाल
  3. कार्तिक त्यागी
  4. पीयूष चावला
  5. नितीश राणा
  6. भुवनेश्वर कुमार
  7. स्वास्तिक चिकारा
  8. माधव कौशिक
  9. जीशान अंसारी
  10. प्रियम गर्ग
  11. विपराज निगम
  12. जसमेर धनकर
  13. शिवम मावी
  14. सिर्द्धाथ यादव
  15. आकिब खान
  16. अंकित राजपूत
  17. नमन तिवारी
  18. प्रिंस यादव
  19. हर्ष त्यागी
  20. शिवा सिंह
  21. रितुराज शर्मा
  22. कृतज्ञ सिंह
  23. विजय यादव
  24. अभिनंदन सिंह
  25. विनीत पंवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine