- यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला
Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित यूपीसीए मुख्यालय में हुई क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
यूपीसीए डेवलेपमेंट कमेटी के चेयरमैन राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रियासत अली, सीईओ अंकित चटर्जी के अलावा पुरुष व महिला क्रिकेट कमेटी के प्रमुख मौजूद थे। इस दौरान नये सत्र में क्रिकेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि बैठक में कुछ नई योजनाएं लागू करने पर विचार हुआ है, जिनपर अंतिम फैसला एपेक्स की बैठक में होगा।
कमेटी के चेयरमैन राकेश मिश्रा ने बताया कि यूपीसीए में अब खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन एक से 31 दिसंबर तक ही किए जाएंगे। सभी रजिस्ट्रेशन आनलाइन होंगे और खिलाड़ियों का शुल्क पहले की ही तरह आफलाइन जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय पर रजिस्ट्रेशन के बाद जनवरी और फरवरी माह तक सभी डिस्ट्रिक के टीम ट्रायल होंगे और उसके बाद इंटर डिस्ट्रिक और जोन मैच मार्च तक कराने की योजना है।
बैठक में कमेटी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर वर्ग में फाइनल कैंप के लिए 50 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिन डिस्ट्रिक में अच्छे मैदान और पिच नहीं होगी। उन्हें तीन ग्रुप में विभाजित कर उनको संवारा जाएगा। जिससे डिस्ट्रिक में बेहतर सुविधाएं मिलने से खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई समस्या नहीं होगी।
Off spin
I am all rounder fast baller 13 year old
Right hand bestman
I am a cricketer
I am a batting all rounder spin leg spinner
Iam right arm medium pacer