Saturday, January 18, 2025
HomeभारतFarmers Movement: शंभू बॉर्डर खोलने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Farmers Movement: शंभू बॉर्डर खोलने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Farmers Movement:  की वजह से 10 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब की शंभू बॉर्डर खोलने पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

इसके अलावा 22 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी कोर्ट सुनवाई करेगा।

डल्लेवाल एफएसपी कानून की मांग को लेकर अनशन पर हैं। हालांकि पहले 17 दिसंबर को सुनवाई होने की सूचना सामने आई थी।

मामले से जुड़े सीनियर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि पिछली बार कोर्ट ने मौखिक रूप से 17 तारीख कही थी, लेकिन जब ऑर्डर जारी हुआ था तो उसमें 18 तारीख मेंशन थी।

13 दिसंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा सरकार किसानों को हाईवे छोडक़र किसी दूसरी जगह प्रदर्शन शिफ्ट करने या कुछ समय के लिए स्थगित करने के लिए मनाए।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई थी। कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह डल्लेवाल को फौरन मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं। डल्लेवाल से अनशन तुड़वाने के लिए कोई जबरदस्ती न की जाए।

https://parpanch.com/mumbai-priyanka-chopra-in-discussion-about-saudi-arabia-trip/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...