Saturday, January 25, 2025
Homeव्यापारLucknow : लाईफस्टाइल की सेल ऑफ द सीज़न में पाएं आकर्षक डिस्काउन्ट

Lucknow : लाईफस्टाइल की सेल ऑफ द सीज़न में पाएं आकर्षक डिस्काउन्ट

Lucknow । नए ट्रैंड्ज़ के लिए भारत के अग्रणी फैशन डेस्टिनेशनल लाईफस्टाइल ने इस सीज़न के लिए अपनी सेल की घोषणा कर दी है। लाईफस्टाइल में खरीददारी करने वाले उपभोक्ता टॉप फैशन ब्राण्ड्स के नए स्टाइल्स पर 50 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकते हैं।‘

लीव नथिंग’ के दृष्टिकोण के साथ लाईफस्टाइल की सेल उपभोक्ताओं को फैशन के बोल्ड विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करती है, ताकि वे बिना कुछ पीछे छोड़े अपने अनूठे स्टाइल को अपना सकें। वे व्यापक कलेक्शन में सीज़न के सबसे स्टाइलिश और आकर्षक पीसेज़ अपने लिए चुन सकते हैं, इस कलेक्शन में पार्टी से लेकर कैजु़अल और फ्युज़न लुक्स तक हर मौके के लिए परिधान उपलब्ध हैं लाईफस्टाइल की सेल मेंभारतीय ओर इंटरनेशनल फैशन ब्राण्ड्स की ओर से एक्सकलुज़िव डील्स लाई गई हैं।

जिनमें ओनली, वेरो मोडा, बीबा, मेलांज, जैक एण्ड जॉन्स, अमेरिकन ईगल, लिवाईस, पार्क एवेन्यू, कोड, प्यूमा, स्कैचर्स, काप्पा, जिंजर, फेम फॉरएवर, टॉमी हिलफिगर, फॉसिल, गेस, मेबिलिन, लॉरियाल, बैगिट, कैटवॉक और बहुत कुछ शामिल है। उपभोक्ता परिधानों, फुटवियर, हैण्डबैग, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज़ पर आकर्षक डिस्काउन्ट पा सकते हैं और अपने फैशनेबल लुक को अपग्रेड कर सकते हैं।लाईफस्टाइल की सेल, लाईफस्टाइल के सभी स्टोर्स, ऑनलाईन lifestylestores.com पर और तथा एंड्रोइड एवं आईफोन यूज़र्स के लिए लाईफस्टाइल ऐप पर उपलब्ध है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5091&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=tw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...