Kanpur: कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच में कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की टीम ने जीत हासिल की।
मुकाबले में कितबा एकादश ने प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स कानपुर टीम को पराजित किया। गुरुवार को पालिका स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए कितबा एकादश ने 146 रन बनाए। जवाब में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स एकादश ने छह ओवर तक धीमी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाले रखा। हालांकि अंतिम के ओवर में टीम 106 रन ही तक पहुंच सकी और कितबा एकादश ने 40 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में कुलदीप सिंह को मैन आफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। वहीं, सर्वजीत सिंह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और विजय सिंह सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कृष्ण मुरारी और विशिष्ट अतिथि कमिश्नर इनकम टैक्स शिवदान सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर इनकम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत जैन, स्पोर्ट्स सचिव वैभव गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल और महामंत्री शैलेश शर्मा उपस्थित रहे।