Saturday, January 18, 2025
HomeखेलKanpur: विश्व चैम्पियन बनने के लिए गुकेश ने की काफी कड़ी मेहनतः...

Kanpur: विश्व चैम्पियन बनने के लिए गुकेश ने की काफी कड़ी मेहनतः डा. संजय कपूर

Kanpur: 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया।

इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। गुकेश की इस उपलब्धि पर इंडिया चेस जोन 2.0 के प्रेसीडेंट डा.संजय कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि जब वह ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष थे उस समय भी वह गुकेश की कड़ी मेहनत से काफी प्रभावित थे। उसने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। डा. कपूर ने कहा कि विश्वनाथन आनंद के बाद डी गुकेश ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरी दुनिया में भारत का डंका बजवाया है। उन्होंने कहा कि चेस में इस समय भारत का भविष्य काफी उज्जवल है। गुकेश के अलावा रामबाबू प्रज्ञानंदा, अर्जुन एरिगैसी समेत कई ऐसे युवा खिलाड़ी है, जो विश्व फलक पर अपनी ख्याती फैला रहे हैं। गौरतलब है कि डा. कपूर द्वारा कानपुर में वर्ष 2022 में करायी गयी नेशनल चेस चैम्पियनशिप में भी डी गुकेश दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि पहला स्थान एरिगैसी ने जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...