Kanpur : सीएम के 8 दिसंबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार के साथ रामा युनिवर्सिटी परिसर, हेलीपैड, रूट व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। निरीक्षण में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।