Kanpur Kesco: केस्को 15 दिसंबर से अपने उपभोक्ताओं को भारी छूट देने जा रहा है। दरअसल शहर में लाखों उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली का बिल बकाया है।
ऐसे में केस्को ऐसे उपभोक्ताओं को लाभ देने के उद्देश्य से तीन चरण में ओटीएस स्कीम लेकर आया है।
पहले चरण 15 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक उपभोक्ताओं को एक मुश्त रकम जमा करने में लगभग 100% की छूट दी जाएगी। वही वाणिज्य और निजी संस्थानों को भी केस्को की ओर से भारी छूट दी गई है।
दूसरा चरण 1 जनवरी से शुरू होगा। आखरी चरण 15 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा और इसमें भी घरेलू और अन्य उपभोक्ताओं को भारी छूट दी जा रही है।
केस्को एमडी सैमुअल पाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 10 आसान किस्तों में भी अपना बकाया जमा करने की छूट दी जा रही है। ऐसे में किसी भी तरह का डिफॉल्ट होने पर दोबारा से पूरी धनराशि देय होगी।
15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलने वाली इस छूट के दौरान केस्को के बकाया उपभोक्ता भारी लाभ के साथ अपने बकाए को चुकता कर सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग छूट के साथ उपभोक्ताओं को केस्को की ओर से पूरा लाभ दिया जाएगा ।
https://parpanch.com/kanpur-dinesh-bhadauria-will-be-the-chief-judge-in-junior-national-athletics/