Sunday, December 22, 2024
HomeKanpur NewsKanpur: स्ट्रीट चिल्ड्रन का शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी ठंड से...

Kanpur: स्ट्रीट चिल्ड्रन का शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी ठंड से बचाव की जानकारी

Share

Kanpur: औरा ट्रस्ट ने ठाकुर दिलीप सिंह समिति के पढ़ने वाले स्ट्रीट चिल्ड्रन के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर में लगभग 95 बच्चे उपस्थित रहे। जिन्होंने शिविर से लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और ठंड से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।


डॉ. अमरीन फातिमा , डॉ. राहुल रस्तोगी, मनमोहन सिंह, राजेंद्र कौर, शिखा, प्रिया आदि इस कार्यक्रम में भाग लिया।

डॉ राहुल रस्तोगी ने बच्चों को ठंड से बचने के उपाय, संतुलित आहार में हरी सब्जियों के महत्व और स्वस्थ रहने के लिए दैनिक आदतों के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दौरान बच्चों को आवश्यक औषधियाँ वितरित की गईं और उन्हें यह सिखाया गया कि ठंड के मौसम में कैसे खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ. अमरीन फातिमा ने कहा, हुहमारा उद्देश्य केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को यह संदेश देना है कि मानवता की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है। औरा ट्रस्ट हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहा है और रहेगा।

https://parpanch.com/kanpur-uttar-pradeshs-ranbakurs-pulled-off-a-big-upset-and-achieved-unexpected-victory-despite-follow-on/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR