Sunday, April 27, 2025
HomeखेलKanpur: उत्तर प्रदेश के रणबाकुरों ने बड़ा उलटफेर करते हुए फॉलोऑन के...

Kanpur: उत्तर प्रदेश के रणबाकुरों ने बड़ा उलटफेर करते हुए फॉलोऑन के बावजूद हासिल की अप्रत्याशित जीत

  • ग्रीनपार्क में मैच के अंतिम दिन विदर्भ को चारों खाने चित करते हुए 105 रनों से हराया
  • कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने की खो चुकी उम्मीदों को फिर किया जिंदा

Kanpur: उत्तर प्रदेश के रणबाकुरों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर विदर्भ के खिलाफ अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए बीसीसीआई की कूच बिहार ट्राफी के नॉक आउट में पहुंचने की जो उम्मीद लगभग समाप्त हो गयी थी उन्हें फिर से जिंदा कर दिया है। ग्रीनपार्क में खेले गये इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद भी रविवार को अंतिम दिन विदर्भ को चारो खाने चित करते हुए 105 रनों की ऐसी जीत हासिल की जो वर्षों तक याद रखी जायेगी।

#Kanpur:

चार दिवसीय इस मुकाबले में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 389 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी 235 रनों पर ही सिमटकर फॉलोऑन खेलने को मजबूर हो गयी। हालांकि दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने भावी शर्मा (91), कप्तान भव्य गोयल (56), कार्तिकेय सिंह (69), अमन चौहान (44) के रनों के दम पर 333 रनों का स्कोर बनाते हुए विदर्भ को 180 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम मात्र 74 रनों पर भी ढेर होकर हाथ में आए मुकाबले को गवां बैठी। उत्तर प्रदेश की जीत के नायक गेंदबाज अक्षु बाजवा बने जिन्होंने मात्र आठ रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं तीन विकेट अंकुर शर्मा तथा दो विकेट आदित्य कुमार सिंह ने लिए।

#Kanpur:

ग्रीनपार्क में सितम्बर को खेले गये भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच में जिस तरह का रोमांच देखने को मिला था वैसा ही रविवार को कूच बिहार ट्राफी के अंतिम दिन यहां देखने को मिला। आखिरी दिन कुल 19 विकेट गिरे और पहली पारी में 154 रनों से पिछड़कर फॉलोऑन खेलने पर विवश हुई मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए विदर्भ के जबड़े से जीत छीन ली है। इस जीत के साथ ही एलीट ग्रुप-डी में नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों को अब अपने अंतिम मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना होगा। अंक तालिका में मध्य प्रदेश 21 अंकों के साथ पहले, आंंध्र प्रदेश 21 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं उत्तर प्रदेश आज मिली जीत से पांच अंक लेकर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। लीग में उत्तर प्रदेश को आखिरी मैच उत्तराखंड के खिलाफ खेलना है जो सात अंक लेकर चौथे स्थान पर चल रहा है। ऐसी सूरत में उत्तरकाशी में होने वाले आखिरी मुकाबले में यदि उत्तर प्रदेश पारी की जीत हासिल कर लेता है तो वह 23 अंक तक पहुंचकर नॉकआउट में अपना स्थान पक्का कर लेगा। क्योंकि मध्य प्रदेश को आखिरी मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है। ऐसी सूरत में यदि मैच का परिणाम निकला तो दूसरी टीम के उतने ही अंक रहेंगे और ड्रा मैच में एक टीम को केवल एक अंक ही मिलेगा। जिससे वह 22 अंक ही ले पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...