Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड द्वारा आयोजित अटल कप सीजन-3 फिजिकल डिसएबिलिटी त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के बुधवार को दो मैच कानपुर साउथ मैदान में खेले गये। जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश दिव्यांग टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।
दिन के पहले मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट पर 104 रनों का स्कोर बनाया। टीम से दीपक कुमार ने 47 रन बनाए। गेंंदबाजी में मोहित मेहरा ने तीन, नितिन बाथम ने दो विकेट लिए। जवाब में मध्य प्रदेश ने 12.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। जीत में योगेंद्र भदौरिया ने 40 और शिव प्रताप सिंह ने 22 रनों का योगदान किया। योगेंद्र को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से सुमित पाल ने 47, शिवम ने 38, शाने आलम ने 19 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड की टीम 11.5 ओवर में मात्र 53 रनों पर ढेर हो गयी। जीत में अजहर मोहम्मद और अवनीश कुमार ने 3-3 विकेट झटके। लगातार दो मैच हारने के चलते उत्तराखंड जहां टूर्नामेंट से बाहर हो गयी वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने फाइनल में जगह बना ली है।
इस प्रतियोगिता में तीन टीमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश वेटरेंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएम रोहतगी ने किया। इस दौरान केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, डा. मानस शुक्ला, सर्वेश श्रीवास्तव, रमाकांत आदि मौजूद रहे।