- विदर्भ के खिलाफ गुरुवार से ग्रीनपार्क में खेला जायेगा कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला
Kanpur: बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ गुरुवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रहे मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश जीत हासिल कर नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने उतरेगी।
एलीट ग्रुप-डी में उत्तर प्रदेश की टीम अभी तक खेले गये तीन मुकाबलों में एक जीत, एक हार व एक ड्रा खेलकर कुल 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। वहीं विदर्भ की टीम तीन मैचों में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। ग्रुप में आंध्र प्रदेश 15 अंक लेकर पहले तथा मध्य प्रदेश 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। उत्तर प्रदेश को यदि नॉकआउट में जगह बनानी है तो उसे कल से ग्रीनपार्क में हो रहे मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी हो गया है।
आंध्र प्रदेश के साथ पिछला मैच उत्तर प्रदेश जीत सकता था लेकिन पहली पारी में बढ़त मिलने के बावजूद फॉलोऑन न देकर उसने खुद खेलने का फैसला किया। जिसके बाद भारी लक्ष्य तो रखा लेकिन वह आंध्र प्रदेश को ऑलआउट न कर सका और मैच ड्रा खेलने पर मजबूर हुआ। लिहाजा टीम मैनेजमेंट को इस तरह की गलतियों से सबक लेना होगा।
उत्तर प्रदेश और विदर्भ दोनों ही टीमों ने अपने चौथे लीग मैच के लिए ग्रीनपार्क में दो दिन जमकर पसीना बहाया है। मेजबान टीम जहां अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी वहीं मेहमान टीम भी अपना पुरजोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आज अभ्यास सत्र में उत्तर प्रदेश की टीम ने सबसे पहले कोच उमंग शर्मा की देखरेख में हल्का वार्मअप किया। फिर रनिंग कर पूरे मैदान का चक्कर लगाया। इसके बाद कप्तान मो. अमान, भव्य गोयल, अर्जुन, सक्षम राय, युश प्रधान कुशाग्र सिंह ने नेट्स पर बल्लेबाजी की, उन्हें नेट गेंदबाज गौरांश जोहर, सुजीत गिरी, लोकेश दुबे व कार्तिकेय वाष्र्णेय के साथ-साथ आदित्य कुमार, देवांश चतुर्वेदी, आसिफ अली ने नेट्स पर बल्लेबाजों को अभ्यास करवाया। दूसरी ओर विदर्भ टीम ने कोच अमित पग्निस व सहायक कोच संदीप सिंह की देखरेख में वार्मअप के बाद नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ग्रीनपार्क की परिस्थियों में खुद को बैठाया। नेट्स पर कप्तान देवांश ठक्कर, तुषार सूर्यवंशी, श्री चौधरी, सर्वेश इखानकर, श्रेयांश गुप्ता, इकनूर सिंह, वेदांत दिघाड़े ने जमकर पसीना बहाया। गेंदबाजी में अभय, यश टिट्रे, आदित्य रोहनकर, ऋषभ ओबरॉय ने सटीक लाइन और लेंथ को हासिल किया।