Kanpur ।संविधान दिवस के मौके पर महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलोत ने नगर निगम के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई… मंगलवार दोपहर नगर निगम के मुक्तांगन में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले महापौर प्रमिला पांडे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद अधिकारियों समेत सभी कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लिया… महापौर ने कहा हमारा भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो भारतीय संविधान के अनुसार चलता हैं. जिसके मुताबिक देश का प्रत्येक नागरिक एक समान है कोई छोटा और ना ही कोई बड़ा है और कानून से और संविधान से बड़ा देश में कोई नहीं है सभी को संविधान और कानून का पालन करना होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महापौर प्रमिला पांडे, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपऱ नगर आयुक्त मोहम्मद आवेश, सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन, पार्षद पवन पांडे समेत सैकड़ो की संख्या में नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।