भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
Kanpur।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि विपक्ष समाज को जाति और भाषा के नाम पर बांटने का काम कर रहा है, यह लोग देश को कमजोर करने का षणयंत्र रच रहे हैं।आर्यनगर स्थित क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा और रालोद सभी नौ सीटें जीतने जा रही है।कानपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने सभी विषयों पर चर्चा की है।भाजपा कार्यकर्ता सरकार के रिपेार्ट कार्ड और लाभार्थी परक योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं।यूपी में चल रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सामाजिक समरसता की बात करती है।विपक्ष के एजेंडे को जनता समझ चुकी है।उपचुनाव में विपक्ष के कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह लोग अपनी पुरानी सरकारों के अनुभवों के आधार पर ऐसी बातें कर रहे हैं।यह लोग अपनी हार सुनिश्चित मानकर इस तरह की बात कर रहे हैं।विपक्ष के निगेटिव एजेंडे को अब जनता समझ चुकी है।ऐसे में यूपी की सभी नौ सीट भाजपा बड़े अंतर से जीतने जा रही है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति पार्टी का दृष्टिकोण साफ है।इसी की वजह से यूपी में अब न्यूनतम अपराध है।कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब उसकी कोई भूमिका नहीं है।उसके सहयोगियों ने ही उसे साईकिल से अलग कर दिया है।
https://parpanch.com/kanpur-vssd-and-jagran-stand-first-in-inter-college-chess/