Kanpur ।केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को तीन मैच हुए। पहले मैच में भारत क्लब ने राइडर्स क्लब को 80 रन से मात दी। दूसरे मैच में रोलैंड क्लब ने गीतांजली क्लब को 83 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में यूनिक क्लब ने बीवीएस क्लब को 76 रन से हराया।एचएएल मैदान पर पहले मैच में भारत क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाए। इसमें रोहित वर्मा ने 45 रन, देवेंद्र सिंह ने 39 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवांश, ब्रजेश ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में राइडर्स क्लब की पूरी टीम 13.4 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। सौरभ ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेंद्र सिंह व अनस खान ने दो-दो को आउट किया। दूसरे मैच में राहुल सप्रू मैदान पर रोलैंड क्लब ने 37.3 ओवर में 223 रन बनाए। इसमें मनीष वर्मा ने 79 रन यश पाल ने 78 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्पित तिवारी ने तीन, शिवशंकर व शिवांश ने दो-दो को आउट किया। जवाब में गीतांजली क्लब ने 24.1 ओवर 140 रन बनाए। इसमें सौरभ सिंह ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवम पटेल, शिवा सिंह ने तीन-तीन और सात्विक ने दो को आउट किया।
तीसरे मैच में राम लखन भट्ट मैदान पर यूनिक क्लब ने 39.2 ओवर में 175 रन बनाए। इसमें अक्षय शुक्ला ने 54 व यश सेठ ने 51 रन बनाए, तो गेंदबाजी में भरत ने चार को आउट किया। जवाब में बीवीएस क्लब की पूरी टीम 21.3 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें भानू प्रकाश ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तरुनदीप सिंह, मंदीप सिंह, मो. अदनान, सौरभ और आयुष ने दो-दो विकेट चटकाए।