Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलCricket: बॉक्सिंग डे टेस्ट में छिड़ेगा घमासान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के...

Cricket: बॉक्सिंग डे टेस्ट में छिड़ेगा घमासान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

Cricket: भारतीय टीम गुरुवार से यहां होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी।
एमएसजी मैदान पर भारतीय टीम का रिकार्ड अच्छा रहा है। उससे भी टीम प्रेरित होगी। अभी तक ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल के लिए अपनी दावेदारी बनाये रखने भारतीय टीम को हर हाल में इस मैच में जीत चाहिये होगी।
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों आकाशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर मैच ड्रा करा दिया था पर शीर्ष क्रम के केएल राहुल को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज विफल रहे थे।
ऐेसे में अब इस मैच में जीत के लिए भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को भी रन बनाने होंगे।
अब तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पाये हैं जिससे गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव आया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में उनके मध्य क्रम में उतरने की ही संभावना है।
वहीं अगर रोहित पारी की शुरुआत करते हैं तो राहुल को फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा। इस तरह की स्थिति में शुभमन गिल को मध्य क्रम में उतरना होगा।
रोहित को 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था और तब से उन्होंने मध्यक्रम में खेलना बंद कर दिया था लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल और पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत के कारण वह दूसरे और तीसरे मैच में छठे नंबर पर उतरे।
रोहित मध्यक्रम में असफल रहे हैं। अब अगर उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाता है तो यह देखना होगा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम किस प्रकार का होगा।
वहीं रोहित से जब उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं।
हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। दोनों कप्तानों का मानना है कि सीरीज के अभी तक के परिणाम से दोनों टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का पता चलता है लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर चीजें तेजी से बदल सकती हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया में यह पसंदीदा मैदान रहा है जहां वह 2014 से ही कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने यहां अपने पिछले दो टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।
दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। वह इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरेगी।
नाथन मैक्सविनी की जगह 19 साल के युवा सैम कोंस्टास और जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया है। कोंस्टास अब उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं ट्रेविस हेड भी फिट हो गये हैं और वह अपने तय स्थान पर ही उतरेंगे।
हेड शानदार फार्म में हैं। ऐसे में अगर भारत को एमसीजी पर अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कोहली को अपनी पहले वाले अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके आउट करने का प्रयास करेंगे जिससे उन्हें बचना होगा। हेजलवुड की अनुपस्थिति के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण कमजोर नहीं नजर नहीं आता है क्योंकि स्थानीय खिलाड़ी बोलैंड अपनी सटीक लेंथ और उछाल भरी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को उम्मीद के अनुसार तथा बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना होगा जैसा कि कप्तान भी चाहते हैं। जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज कोंस्टास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का किस तरह से सामना करते हैं।
हेड पूरी तरह से फिट हैं और मेलबर्न में भी अपना आक्रामक अंदाज दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे रोहित उन्हें किसी प्रकार से रोकना चाहेंगे। हेड श्रृंखला में अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
भारतीय गेंदबाजों को उन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति अपनानी होगी। भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है हालांकि वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुश कोटियन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड

https://parpanch.com/mumbai-rakhi-sawant-is-like-my-child-mika-singh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...