Kanpur ।ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय दिव्यांग प्रशिक्षण समापन गुरुवार को किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकास खंड के नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ इस प्रशिक्षण के साथ और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें।
उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह दिव्यांग बच्चों की समझ के अनुसार उनके ज्ञान को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। इस तरह से ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें जिससे उनके मानसिक क्षमता का तेजी से विकास होगा।ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार एवं दिलीप सिंह ने प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों अर्थात दिव्यांगता के बारे में परिचय,अधिकार अधिनियम,स्क्रीनिंग,शिक्षण अधिगम सामग्री,दिव्यांग बच्चों हेतु प्रोत्साहन/सुविधाएं एवं अभिभावक परामर्श आदि प्रशिक्षण दिया।इस मौके पर नोडल शिक्षक पूनम दुबे,करिश्मा,नीलम ,नीतू,राज कुमार रुखसार,कमाल,कोशिकी,गरिमा वीरेन्द्र पूरी अमिता,शिवांगी,पंकज,आयुष,रामू,रेशमा,प्रीति,प्रभात आदि उपस्थित रहे।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5475&action=edi