Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : नगर निगम का स्थगित सदन शुरू होते ही कांग्रेस ने...

Kanpur : नगर निगम का स्थगित सदन शुरू होते ही कांग्रेस ने जलकल के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया

भाजपा पार्षद दल के नेता ने की भत्ते बढ़ाने की मांग

Kanpur : नगर निगम का स्थगित सदन गुरूवार को जब दोबारा शुरू हुआ, तो हंगामे के चलते सदन के बाहर काफी फोर्स तैनात रहा।

इस बीच सुबह जैसे ही सदन शुरू हुआ तो कांग्रेस पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जलकल विभाग का बेनाझावर मेें एक इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन है, जो करोड़ों की लागत से बनाया गया।

#kanpur

12 हजार 350 किलो लीटर की क्षमता वाले इस आईपीएस में इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन में स्काडा सिस्टम भी लगाया गया, सारे जतन के बावजूद जलकल विभाग आज तक इस इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन को शुरू नहीं करा पाया है।

इसके चालू न होने से पीरोड, लेनिन पार्क, बेकनगंज, चमनगंज, झकरकटी समेत 13 पंपिंग स्टेशन बुरी तरह प्रभावित हैं।

यही नहीं, जेएनएनयूआरएम के तहत काम करने वाली रैमकी कंपनी के 23 करोड़ रूपए जलनिगम के जब्त करने को लेकर भी उन्होंने मामला उठाया, उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम योजना की नोडल एजेंसी नगर निगम है, उन्होंने कहा कि रैमकी कंपनी केडीए में भी काम कर रही है, ऐसे में सदन के माध्यम से केडीए मेे जमा उसकी सिक्योरिटी मनी भी जब्त की जाए।

#kanpur

वहीं, भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने पार्षदों का भत्ता एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की मांग करते हुए कहा कि सांसद विधायकों को वेतन से लेकर भत्ता तक सबकुछ मिलता है लेकिन पार्षद जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।

इसके अलावा कानपुर में विज्ञापन नीति न होने के चलते शहर की लगी अवैध होर्डिंगों का मामला भी उन्होंने उठाया उन्होने कहा कि सदन के इस मामले मेें तत्काल निर्णय लेकर अवैध होर्डिंग हटानी चाहिए।

हाउस टैक्स के बिलों को लेकर जगह जगह बोर्ड लगाकर अधिकारियों के नाम लिखने को भी कहा गया।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5475&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...