Kanpur ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 100 वा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर निगम द्वारा अटल घाट पर आयोजित कार्यक्रम महापौर ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके साथ ही ढोलक मंजीरा बजाकर सोहर गाए।सभी को गुलगुले बंटे ।।इस अवसर पर पार्षदों ने अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला।
महापौर ने कहा की अटल जी ने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो वृक्ष लगाया था वह आज बृहद हो गया है।इस अवसर पर पार्षद hपवन पांडे,कौशल मिश्र,राम नारायण,नीरज गुप्ता, वंदना गुंजन शर्मा,नीलम संजय बाथम,विवेक शर्मा,गोविंद मोहन शुक्ल यशपाल सिंह राज किशोर यादव,नीरज रक्सेल आदि मौजूद रहे।
https://parpanch.com/kanpur-state-level-girls-wrestling-competition-from-tomorrow/