Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : नगर निगम सदन की बैठक में आय बढ़ाने के साथ...

Kanpur : नगर निगम सदन की बैठक में आय बढ़ाने के साथ ही शहरवासियों के स्वस्थ का रखा गया ख्याल

> होटल—रेस्टोरेंट को करानी पड़ेगी पानी की जांच
>हाउस टैक्स सुधारने के लिए जोन में लगेंगे कैंप
सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर शुल्कलगणे पर भी हुई चर्चा
महापौर द्वारा खोजे जा रहे पुराने मंदिरों का नगर निगम कराएगा मरम्मत
बिना अनुमति बोले पर पार्षद को सदन से 6 माह के लिए किया निष्काशित
पार्षदों ने अपने अपने वार्डो की उठाई समस्या

  • Kanpur ।नगर निगम सदन की बैठक में निगम आय बढ़ाने के साथ ही शहरवासियों के स्वस्थ का भी ध्यान रखा गया है।इसके अलावा महापौर द्वारा खोजे जा रहे वर्षों पुराने मंदिरों की मरम्मत रंगाई पुताई नगर निगम के द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है।सदन में बिना अनुमति बोले पर महापौर ने पार्षद हरि स्वरूप तिवारी को 6 माह के लिए निष्कासित कर दिया वही अतिरिक्त नगर स्वस्थ अधिकारी डॉ चंदशेखर और प्रवर्तन उभरी कर्नल को सदन ने वापस किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया है।
  • #kanpur
  • सदन की बैठक में स्कूलों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, अस्पताल सभी को अपने यहां के पानी की जांच करानी पड़ेगी, इसको लेकर नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पास कर दिया है।पास हुए प्रस्ताव के तहत इन सभी स्थानों पर जांच के लिए उन्हें 100 रूपए का फॉर्म लेना पड़ेगा और 4500 रूपए सर्टिफिकेट के चुकाने होंगे,, इसके अलावा नानाराव पार्क स्थित श्याम महोत्सव पांडाल के लिए भी 51 हजार रूपए का किराया निर्धारित कर दिया गया है।
  • #kanpur
  • इसके अलावा सदन में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर 100 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से टैक्स लगाने का प्रस्ताव आया, जिस पर पार्षदों ने आपत्ति जताई, उनका कहना था कि इस हिसाब से अगर परमिट देंगे तो सड़कों पर वाहनों की भीड़ जमा हो जाएगी, इस पर नए हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर अगली बैठक में रखने को कहा गया।सदन में हाउस टैक्स के बिलों मेें आ रही गड़बड़ी का मामला रखा गया तो महापौर ने कहा कि अब हर जोन में इसको लेकर कैंप लगाए जाएंगे और हाउस टैक्स की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगाइसके अलावा पार्षदों ने शिकायत करते हुए कहा कि कई जगह अभी 25 25 लाख के काम शुरू नहीं हुए हैं, जिस पर महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कितने पार्षदों के यहां यह काम शुरू हो चुके हैं।कितने के यहां स्वीकृत हैं और कितनों के यहां हो चुके हैं।, इसकी पूरी रिपेार्ट अगले सदन में पेश करने को कहा गया है।सदन में अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को भी हटाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे पास कर दिया गया।बताया गया कि नगर निगम में साल 2014 में अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी का पद खत्म हो गया था।प्रवर्तन दस्ते को हटाने का प्रस्ताव पर महापौर ने बताया कि शासन में उसे भेजा जाएगा, इसमें बताया जाएगा कि इनके पांच साल का टाइम पीरियड पूरा हो चुका है, अगली भर्ती में नगर निगम अधिकारियों के साथ पार्षदों की कमेटी भी शामिल रहेगी।
  • #kanpur
  • यही नहीं, भाजपा पार्षद अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाया कि मालवीय पार्क, गड़रिया मोहाल में नगर निगम निधि से लगाए गए टीन शेड को विधायक अमिताभ बाजपेयी ने हटाकर फिर से नया टीन शेड लगा दिया है, जबकि यहां पर छह महीने पहले ही नगर निगम ने कार्य कराया था, इस पर नाराज महापौर ने नगर आयुक्त को जांच कराने को कहा, महापौर ने नगर आयुक्त से सवाल भी पूछा कि जब नगर निगम ने कहीं पर काम कराया है, तो वहां पर अनुमति क्यों दी जा रही है, महापौर ने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो संबंधित निर्माण वह खुद खड़े होकर तुड़वाएंगी और फिर नगर निगम से उसे कराया जाएगा।

https://parpanch.com/kanpur-kca-issued-warning/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...