संवाददाता आकाश चौधरी
Kanpur ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के हर व्यक्ति की चिंता है। भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य उन्होंने लिया है। इसी दिशा में देश आगे भी बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है।जिससे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।यह बातें एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है।
बेसिक स्कूल के बच्चों को डीबीटी के माध्यम अभिभावकों को शासन स्तर से प्रति बच्चे के हिसाब से यूनिफार्म,जूता,बैग आदि के लिए 1200 रुपये भेजे जाते हैं। शिक्षक की जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करें।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पर दीप प्रज्वलित कर किया।
सरकार से बच्चों को मिलने वाली धनराशि का न हो दुरुपयोग
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बच्चों के ड्रेस के लिए सरकार जो पैसा दे रही है। उससे बच्चों की ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों को उत्साहित करना । सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि का दुरूपयोग न हो, इसके लिए माता-पिता को भी समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है ।
बेटे-बेटियों में फर्क न कर उच्च शिक्षा दिलाएं
ब्लाक प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा पर अधिक जोर दे रही है विद्यालयों में पढ़ाई पर भी जोर दिया जा रहा है। बिना शिक्षा के मनुष्य कुछ भी नहीं है । इसलिए बेटे एवं बेटियों में कोई भी फर्क ना कर उन्हें जहां तक हो उच्च से उच्च शिक्षा प्रदान करायें।
पुस्तकालय कक्ष का किया लोकार्पण
ब्लॉक प्रमुख ने बीआरसी पुस्कालय कक्ष का लोकार्पण करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की इस पहल की प्रशंसा की । उन्होंने पुस्तकों को मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग विषयों पर आधारित पुस्तकें पढनी चाहिए।
शिक्षक गुणवत्ता पर दे ध्यान
खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला के माध्यम से कहा कि समस्त ग्राम प्रधान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स का कार्य पूर्ण कराया जाए।उन्होंने कहा की निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा बहुत आवश्यक है। तीस शिक्षकों और ग्राम प्रधानों को अपना विद्यालय निपुण बनाने में पुरस्कृत किया गया।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षक देश की वह धुरी है जिस पर बच्चों का भविष्य टिका होता है। हम सबका उत्तर दायित्व है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान करें।
इस मौके पर एआरपी प्रिया आनन्द,देवेश कटियार,लाल सिंह अवधेश शर्मा,शालिनी सिंह,अब्दुल कुद्दूस,आनन्द कुमार,धनंजय कुमार,जमील खान,गरिमा घई,पुष्पा,राजूराम,वन्दना पाण्डेय,वीरेन्द्र पुरी,अमिता मिश्रा,प्रीति शुक्ला,शिवांगी दीक्षित,प्रभात सिंह, बृजनन्दन सिंह, ग्राम प्रधान,राकेश शर्मा,उत्कर्ष जायसवाल,अभिषेक सिंह,आशुतोष बाथम,गुफरान,रामू आदि उपस्थित रहे।