Kanpur। स्टेयर्स फाउंडेशन की ओर से यूपी सेंट्रल स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक होगा। इसमें कानपुर नगर, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या आदि जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। विजेता और उपविजेता टीम को राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी।
यह जानकारी फाउंडेशन के सदस्य राहुल शुक्ला ने दी। प्रतियोगिता में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के बालक व बालिका के मैच होंगे। इच्छुक खिलाड़ी राहुल शुक्ला 9721874756 से संपर्क कर सकते हैं।
https://parpanch.com/kanpur-dr-shalini-mohan-becomes-assistant-director-of-ima-cgp/