Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur : केएसपीएल और शिवपुर एकेडमी की बीच होगी खिताब के लिए...

Kanpur : केएसपीएल और शिवपुर एकेडमी की बीच होगी खिताब के लिए जंग

Share
 सेमीफाइनल मुकाबले में ​शिवपुर एकेडमी ने पटौदी इलेवन को 88 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो  केएसपीएल ने वालिया हेल्थ केयर को नौ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया
Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग में शनिवार को सेमीफाइनल मैच हुए। पहले सेमीफाइनल मैच में ​शिवपुर एकेडमी ने पटौदी इलेवन को 88 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में केएसपीएल ने वालिया हेल्थ केयर को नौ विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच फूलबाग ​स्थित डीएवी मैदान पर पहले सेमीफाइनल मैच में ​शिवपुर एकेडमी ने 20 ओवर में चार विकेट पर 221 रन बनाए। इसमें शाश्वत ने 68, दीनदयाल ने 55 व आयुष मौर्या ने 40 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सचिन ने दो, यश कुमार व भावी ने एक-एक को आउट किया।
#kanpur
जवाब में पटौदी इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। इसमें यश
कुमार ने सर्वा​धिक 38 रन, क्षतिज्ञ तिवारी ने 29 व राज ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निष्कर्ष पांडेय ने तीन, रोहित पटेल ने दो, दीनदयाल, एस वर्मा व अतुल ने एक-एक विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच दीनदयाल को चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में फूलबाग ​स्थित
डीएवी मैदान पर वालिया हेल्थ केयर इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाए।
इसमें विक्का ने 32 रन, अमन ने 28 रन बनाए, तोे गेंदबाजी में राजा निगम ने तीन, हेमंत, मनिंदर सिंह ने दो-दो व हिमांशु सिंह ने एक को आउट किया। जवाब में केएसपीएल ने 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मुन्नार यादव ने 58 रन, मनिंदर सिंह ने 49 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनूप दी​क्षित ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मनिंदर सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR