Kanpur । कानपुर नगर में 2022 से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात डा. आलोक रंजन का शनिवार को शासन ने अपर निदेशक के पद पर सहरानपुर मंडल में तबादला कर दिया। उनके स्थान पर अब डा. हरीदत्त नेमी को कानपुर का नया सीएमओ बनाकर भेजा गया है।
वे पीलीभीत में अपर सीएमओ रहे चुके हैं। वे संभवतः सोमवार को अपना पद ग्रहण कर सकते हैं। जानकारों का मानना है कि नए सीएमओ डा.हरिदत्त के लिए अवैध मानक विहीन नर्सिंग होम/हॉस्पिटल के साथ शहर भर में फैले झोलाछाप के नेटवर्क को तोड़ पाना उनके लिए चुनौती साबित हो सकता है। डा. आलोक रंजन ने अपने कार्यकाल में कानपुर नगर की सीएचसी पीएचसी स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया। निजी नर्सिंग होम/हॉस्पिटल में क्लिनिकनल एस्टेब्लिशमेंट के तहत मानकों का कड़ाई से लागू कराने के प्रयास के लिए उन्हें याद किया जाएगा।
https://parpanch.com/kanpur-basic-students-visited-zonal-science-center/