Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur: आदित्य के पंजे में फंसा राजस्थान, उत्तर प्रदेश ने ली पहली...

Kanpur: आदित्य के पंजे में फंसा राजस्थान, उत्तर प्रदेश ने ली पहली पारी में चार रन की बढ़त

Share

Kanpur: आदित्य कुमार सिंह के पांच विकेट की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्राफी के नॉकआउट मुकाबले के दूसरे दिन राजस्थान को पहली पारी में 254 रनों पर समेटकर चार रनों की बढ़त हासिल कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। विकेट पर इस समय यशु प्रधान नाबाद 27 और अमन सिंह चौहान नाबाद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं टीम का एकमात्र विकेट ओपनर कुशाग्र सिंह के रूप में लगा। जिन्हें जतिन ने चार रन पर क्लीन बोल्ड किया।

#KANPUR:
थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार करते अब्बास।

ग्रीनपार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन एक विकेट पर सात रनों से आगे खेलने उतरी राजस्थान की टीम के 25 रन के भीतर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे। जिसमें मनय कठेरिया को एक रन पर अंकुर शर्मा ने क्लील बोल्ड और तीशित को चार रन पर किशन कुमार सिंह ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। हालांकि इसके बाद अनितराज मांडिया और कप्तान कार्तिक ने 78 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। 103 रनों के स्कोर पर कार्तिक भावी शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने 34 गेंदों में 40 रन बनाए। नये बल्लेबाज अनस बिना खाता खोले ही आदित्य कुमार सिंह का शिकार हुए। आदित्य ने इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े अनितराज को भी एलबीडब्ल्यू कर टीम को छठवीं सफलता दिलायी। अनितराज अपना अर्द्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गये और 119 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 49 रन पर आउट हुए। 109 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद जतिन और चेतन शर्मा ने 39 रनों की साझेदारी कर टीम को नाजुक स्थिति से निकाला। 148 रनों के स्कोर पर आदित्य ने चेतन (22) की विकेटकीपर कार्तिकेय के हाथों स्टपिंग करा इस साझेदारी का अंत किया। एक समय जब लगने लगा था कि राजस्थान का पतन जल्द हो जायेगा लेकिन जतिन ने आठवें विकेट के लिए अब्बास श्रीमाली के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। अब्बास भी आदित्य की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। जिसका फैसला थर्ड अंपायर के द्वारा निकाला गया। आदित्य ने इसके बाद नये बल्लेबाज यश यादव को 9 रन पर आउट कर टीम को 9वीं तथा अपना पांचवां विकेट हासिल किया।

226 रनों पर 9वां विकेट गिरने के बाद जतिन ने उत्तर प्रदेश के माथे पर पसीना लाने का पूरा प्रयास किया। हालांकि 75.1 ओवर में 254 रनों के स्कोर पर भावी शर्मा ने जतिन को यशु प्रधान के हाथों कैच आउट करा टीम के चेहरों पर मुस्कान लौटाते हुए राजस्थान की पहली पारी का अंत किया। पहली पारी में भले ही चार रनों की मामूली बढ़त उत्तर प्रदेश को मिली हो लेकिन पूरे टीम मैनेजमेंट को पता था कि यह बढ़त ही उन्हें क्वार्टरफाइनल का टिकट दिलाने का काम कर सकती है। जतिन ने 139 गेंदों में 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 89 रनों की सहासिक पारी खेली। उत्तर प्रदेश से आदित्य कुमार सिंह ने 76 रन देकार पांच, भावी शर्मा ने दो, अक्षु बाजवा, अंकुर शर्मा, किशन कुमार सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR