Kanpur ।घाटमपुर स्थित साढ़ थाने में तैनात दीवान अंबरीश कुमार पुत्र बारे लाल निवासी सैफई जनपद इटावा की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मौत की खबर सुनकर बेहाल परिजन मौके पर पहुंचे।थाना प्रभारी ने बताया कि 24 नवंबर को उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। उनका इलाज कार्डियोलाजी अस्पताल में चल रहा था। 26 नवंबर को दो स्टंट्स पड़े थे।
वहीं 10 दिसम्बर को पुनः ड्यूटी जॉइन की और 12 तारीख को उनकी मृत्य हो गयी। परिजनों के उपस्थित होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हार्ट अटैक होने की संभावना जताई जा रही है।
https://parpanch.com/kanpur-gukesh-worked-very-hard-to-become-world-champion-dr-sanjay-kapoor/