Monday, December 23, 2024
HomeIndia NewsNew Delhi : राजस्थान-मप्र और दिल्ली में कोल्ड डे, पारा 10 डिग्री...

New Delhi : राजस्थान-मप्र और दिल्ली में कोल्ड डे, पारा 10 डिग्री से नीचे

Share

माउंट आबू में तापमान 0 डिग्री पहुंचा, हिमाचल-उत्तराखंड में पाला पडऩे की चेतावनी

New Delhi । हिमालय में हो रही बर्फबारी और मैदानों की तरफ चलने वाली हवाओं से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट है। इन राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है।राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 0 डिग्री पर पहुंच गया है। यहां कार की छतों पर पड़ी ओस की बूंदें जम गईं। सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस 1ए रिकॉर्ड किया गया।

मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी हर तरफ ओस जमी हुई नजर आ रही है। यहां रात का पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पडऩे का अलर्ट जारी किया है। यानी यहां जमीन, हवा से भी ठंडी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तापमान एक हफ्ते से माइनस में चल रहा है। सोनमर्ग, गुलमर्ग में मंगलवार रात को हैवी स्नोफॉल हुआ।

https://parpanch.com/new-delhi-russia-should-supply-s-400-missile-system-soon-rajnath-singh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR