Wednesday, January 15, 2025
HomeभारतNew Delhi : एस-400 मिसाइल प्रणाली की शीघ्र आपूर्ति करे रुस: राजनाथ...

New Delhi : एस-400 मिसाइल प्रणाली की शीघ्र आपूर्ति करे रुस: राजनाथ सिंह

New Delhi । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली ‘एस-400 ट्रायम्फ’ की बची हुई दो इकाइयों की आपूर्ति में तेजी लाने की अपील की। यह प्रणाली भारत के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी शीघ्र आपूर्ति से देश की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। रक्षा मंत्री ने रूस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मॉस्को में रूस के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अहम बातचीत की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, राजनाथ सिंह ने भारत के घरेलू रक्षा उद्योग को मजबूत करने और रक्षा उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत और रूस के बीच सैन्य और तकनीकी सहयोग पर चर्चा के लिए अंतर-सरकारी आयोग की सह-अध्यक्षता सिंह और बेलौसोव ने की। उन्होंने रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली की शेष दो इकाइयों की शीघ्र आपूर्ति पर जोर दिया, जिसमें यूक्रेन संघर्ष के कारण देरी हो रही है। इसके साथ ही, भारतीय नौसेना के लिए रूस निर्मित युद्धपोत आईएनएस तुशील को शामिल किए जाने पर रूसी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह को बधाई दी।

यह युद्धपोत कालिनिनग्राद में आयोजित एक समारोह में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।रूसी रक्षा मंत्री ने भी भारत-रूस संबंधों को आपसी विश्वास पर आधारित बताते हुए इन्हें और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया।

https://parpanch.com/kanpur-kr-education-center-becomes-overall-champion-in-taekwondo/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...