Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedKanpur: सदर्न क्लब को हराकर काउंटी सेमीफाइनल में

Kanpur: सदर्न क्लब को हराकर काउंटी सेमीफाइनल में

Share

Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें काउंटी क्लब ने सदर्न क्लब को 120 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी मैदान में खेले गये मुकाबले में काउंटी क्लब ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया। टीम से वंशुल सिंह ने नाबाद 56, दीपांशु गुप्ता ने 44, अब्दुल रहमान ने 33, रिषभ उत्तम ने 31, विश्वास त्रिपाठी ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में कृष्णा बाली ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न क्लब की टीम 25.4 ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से राजवीर मेल्होत्रा ने 26, कृष्णा बाली ने 23 रन बनाए। वहीं विजेता टीम से शरद मिश्रा ने आठ रन देकर चार, दीपांशु गुप्ता और प्रियांशु पाल ने दो-दो विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR