छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
Kanpur ।ऑल इंडिया बुभेन कॉन्फ्रेंस, महिला पार्क के द्वारा प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। कार्यक्रम में छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जिम्मेदार रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण सेक्रेट्री ए डी जे श्रीमती शुभी गुप्ता ने कहा, “आज के डिजिटल युग में, साइबर खतरों के प्रति जागरूक होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शैक्षणिक ज्ञान ।
छात्रों को अपनी डिजिटल पहचान की सुरक्षा करना और ऑनलाइन सतर्क रहना सीखना चाहिए।साइबर क्राइम चीफ ए सी पी श्मोहसिन खान के डिजिटल प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अनेक पहलुओं को चिन्हित किया, कैसे बिन सोचे समझे एक क्लिक पर आप को जाल में फंसा दिया जाता है, सचेत होना आवश्यक हैकार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं जैसे हैकिंग, फिशिंग, साइबर बुलिंग और पहचान की चोरी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्रों को मजबूत पासवर्ड बनाने, सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखने, संदिग्ध लिंक से बचने और ऑनलाइन उत्पीड़न की घटनाओं को रिपोर्ट करने की सलाह दी।छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इंटरएक्टिव गतिविधियों और रोल प्ले के माध्यम से वास्तविक जीवन की स्थितियों को समझा और साइबर खतरों का प्रभावी ढंग से सामना करने के उपाय सीखे। कार्यक्रम ने अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका पर भी जोर दिया कि वे बच्चों को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं की ओर मार्गदर्शित करें।कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था से अध्यक्ष अनीता गर्ग, सचिव रमिन्दर अरोरा, मंजू बागुङ, हरविंद्र कौर, सीमा अग्रवाल, सुषमा वर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य रेणु अवस्थी मौजूद रही।
https://parpanch.com/kanpur-nyaya-panchayat-surar-becomes-all-over-champion/