Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsAdelaide : राहुल और यशस्वी ही करेंगे पारी की शुरुआत : रोहित

Adelaide : राहुल और यशस्वी ही करेंगे पारी की शुरुआत : रोहित

Share

Adelaide। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि एडीलेड टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही पारी शुरु करेंगे। रोहित ने कहा कि पहले टेस्ट में इस जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी कारण इससे बनाये रखा जाएगा।

ऐसे में दिन-रात के इस मैच में राहुल और यशस्वी बेहतर बल्लेबाजी जारी रखना चाहेंगे। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल और यशस्वी ने दोहरा शतक लगाया था। रोहित ने कहा, राहुल एडिलेड में पारी शुरु करेंगे। यशस्वपी के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहले टेस्ट की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है।

वह पारी शुरु करने के अधिकारी हैं। मैं मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करूंगा। यह फैसला काफी आसानी से हो गया। व्यक्तिगत रूप से एक बल्लेबाज के तौर पर यह आसान नहीं था पर टीम के लिए यह जरुरी था।इससे पहले रोहित पारिवारिक कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर थे। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

रोहित इस मैच में मध्यक्रम में उतरेंगे। उनका प्रयास अधिक से अधिक रन बनाना रहेगा क्येांकिं पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार के बाद उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे। पिछली छह पारियों में वह एक अर्धशतक सहित केवल 93 रन ही बना पाये। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 15.16 रहा जो तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में उनका सबसे खराब औसत है।

https://parpanch.com/kanpur-mahakumbh-of-sports-will-start-on-10th-in-iit-kanpur-3500-iitians-from-across-the-country-will-show-their-strength/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR