Tuesday, January 21, 2025
HomeभारतGujarat : गांधीधाम में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, महिला समेत 12...

Gujarat : गांधीधाम में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Gujarat ।गुजरात  कच्छ गुजरात में अब तक फर्जी डॉक्टर, फर्जी हॉस्पिटल, फर्जी पुलिस, फर्जी जज पकडे़ जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं| अब गुजरात में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कानून के हत्थे चढ़ गई है| चौंकाने वाली बात यह है कि फर्जी ईडी की टीम में एक महिला भी शामिल है|

पुलिस ने महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही नकद समेत 45.82 लाख रुपए का माल-सामान भी जब्त कर लिया| दरअसल फर्जी ईडी अधिकारी बनकर 2 दिसंबर को कच्छ के गांधीधाम इलाके में राधिका ज्वैलर्स और उनके आवासीय घर में एक गिरोह ने हाथ साफ कर दिया था|

गिरोह ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए सोना, चांदी और नकदी सहित रु. 25,25,225 मूल्य की कीमती चीजें चुरा लीं। घटना के बाद राधिका ज्वैलर्स के मालिक ने गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमों को भुज, गांधीधाम और अहमदाबाद समेत अन्य जगहों पर जांच शुरू कर दी|

जांच के दौरान फर्जी ईडी टीम के कुल 12 आरोपियों के खिलाफ सबूत मिले| हैरानी की बात ये है कि इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी| जांच में पता चला कि आरोपियों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| साथ ही 45.82 लाख की रकम जब्त कर ली|

जांच में एक आरोपी का पूर्व में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहने का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इस मामले का एक आरोपी अब भी फरार है|

https://parpanch.com/kanpur-mahakumbh-of-sports-will-start-on-10th-in-iit-kanpur-3500-iitians-from-across-the-country-will-show-their-strength/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...