Kanpur: शिवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में चल रही प्रथम इंटर एकेडमी अंडर-15 फॉर जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ट्रॉफी (2024-25) के फाइनल मुकाबले में अविनाश यादव के ऑलराउंडर परफॉरमेंस से जेके स्पोर्टिंग ने खिताब अपने नाम किया।
जेएमडी मैदान पर मां शारदा डेंटल ने 23.3 ओवर में मात्र 90 रन बनाए। जवाब में जेके स्पोर्टिंग ने 13.4 ओवर 4 विकेट पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच जेके स्पोर्टिंग के अविनाश यादव बने। बेस्ट गेंदबाज एनटी क्रिकेट एकेडमी के सम्राट सिंह व बेस्ट बल्लेबाज जेके स्पोर्टिंग के आदर्श यादव को चुना गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब भी आदर्श यादव को दिया गया। मुख्य अतिथि जेएमडी वर्ल्ड के चेयरमैन संजीव दीक्षित ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर गुरुनानक मॉडल स्कूल कल्याणपुर के प्रिंसिपल डॉ. बलविंदर सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रीति ग्रोवर, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर मो. आमिर खान, डायरेक्टर ऑफ शिवा क्रिकेट एकेडमी अरविंदर सोलंकी, राहुल गुप्ता, रवि सैनी आदि मौजूद रहे।