Kanpur: फातिमा कानवेन्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव पी.टी. ड्रिल प्रदर्शन दीप प्रज्वलन और ईश वन्दना के साथ आरंभ हुआ।
गेंस्ट ऑफ ऑनर फादर के.के. ऐन्थोनी (Dean of Kanpur Zone) और विशिष्ट अतिथि मिस शुभ्रा अवस्थी (पी. सी. एस.) Executive Magistrate, Agra की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर जसिन्था टॉरो ए. सी, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर मैरी रानी ए. सी, सिस्टर रूफिना ए.सी एंव समस्त अध्यापिकाओं के निर्देशन में संपन्न हुआ।
अतिथियों का वैण्ड धुन से स्वागत किया गया। आयोजन में छात्राओं द्वारा सुमधुर गीतों से सपने देखने और उन्हें सच कर दिखाने का संदेश दिया गया।
स्वागत गीत एंव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने अनुपम छटा बिखेर दी। प्रकृति संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, योग नृत्य तथा नन्ही कलिकाओ की अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
https://parpanch.com/kanpur-divisional-weightlifting-championship-organized-tomorrow/