Kanpur: विदर्भ की पहली पारी खत्म होने के बाद मैदान में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की शुरुआत काफी खराब हुई। टीम के दोनों ओपनर 6 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद विकेट पर कानपुर के लोकल ब्वाय अमन चौहान बल्लेबाजी को उतरे। उन्होंने कप्तान भावी शर्मा के साथ मिलकर आए संकट को तो उबारा ही साथ ही अपने माता-पिता का भी दिल जीता। अमन के माता-पिता भी डायरेक्टर पवेलियन में बने रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर अपने बेटे को खेलता देखने पहुंचे थे।
अमन जब भी किसी गेंद पर बीट होते तो उनकी मां के चेहरे की हवाइयां उठ जाती और जब चौका मारते तो वह तालियां बजाने से भी नहीं चूकती। अमन चौहान क्राइस्टचर्च मैदान में कोच अरविंद सोलंकी से प्रशिक्षण ले रहे हैं।