- कूच बिहार ट्रॉफीः तुषार और श्री चौधरी के शतकों से विदर्भ ने पहली पारी में बनाये 389 रन
- दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश के तीन विकेट पर 106 रन
Kanpur: तुषार सूर्यवंशी के शतक के बाद श्री चौधरी के नाबाद 136 रनों की मदद से विदर्भ ने कूच बिहार ट्राफी के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 389 रनों का स्कोर बनाया।
दिन का खेल खत्म होने तक अमन चौहान के नाबाद 64 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने तीन विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं। विकेट पर अमन के साथ एस राय तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं टीम के ओपनर भावी शर्मा शून्य, यशु प्रधान एक और कप्तान भव्य गोयल 37 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ संस्कार चावटे, पार्थ खुरे और देवांश ठक्कर ने एक-एक विकेट लिया। उत्तर प्रदेश अभी विदर्भ के स्कोर से 283 रन पीछे है।
ग्रीनपार्क में खेले जा रहे अंडर-19 फोर डे ट्राफी के इस मैच में पिच की नीरसता इस कदर हावी रही कि उत्तर प्रदेश को विदर्भ के बल्लेबाजोंं को आउट करने के लिए आठ गेंदबाजों का प्रयोग करना पड़ा। हालांकि टीम की लचर फील्डिंग ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया। उत्तर प्रदेश ने विरोधी टीम के चार कैच छोड़े, जिसका खामियाजा विदर्भ ने पहली पारी में 136 ओवर में 389 रन बनाकर उठाया।
विदर्भ ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 247 रनों से आगे खेलते हुए श्री चौधरी के नाबाद शतक और वेंदात दिग्हड़े के अर्द्धशतक की मदद से बड़ा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। श्री चौधरी ने अपनी नाबाद 136 रनों की शतकीय पारी में 293 गेंदों का सामना किया जिसमें 16 चौके व एक छक्का शामिल रहा। यह एक छक्का भी बाउंड्री लाइन में उनका कैच छोड़ने पर तोहफे के रूप में मिला। वहीं वेदांत ने 67 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की बदौलत 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा संस्कार चावटे ने 34 रन बनाए। वहीं आदित्य ने एक, यश ने दो तथा पार्थ छह रन ही बना सके। उत्तर प्रदेश की तरफ से अक्षु वाजवा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 76 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं आदित्य कुमार सिंह ने दो, भावी शर्मा, अंकुर शर्मा और कृष्ण कुमार सिंह को एक-एक सफलता मिली।