Kanpur: केएसएस क्रिकेट चैंपियनशिप में फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। इसमें डीपीएस बर्रा ने सुभाष पब्लिक स्कूल को 102 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
रूमा स्थित एलेनहाउस मैदान पर डीपीएस बर्रा ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 159 रन बनाए। इसमें हार्दिक मिश्रा ने 76 रन और प्रीत भाटी ने 69 रन बनाए, गेंदबाजी में प्रतीक ने 1 को आउट किया। जवाब में सुभाष पब्लिक स्कूल की
पूरी टीम 9.4 ओवर में 57 रन पर पूरी टीम सिमट गई। लक्ष्य ने सर्वाधिक ने 14 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हार्दिक मिश्रा ने 5, शौर्यदीप ने 3 विकेट चटकाए। 76 रन और 5 विकेट लेने वाले हार्दिक मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तो श्रेष्ठ बल्लेबाज हार्दिक मिश्रा और श्रेष्ठ गेंदबाज हार्दिक मिश्रा दिया गया।