Monday, December 23, 2024
HomeKanpur NewsKanpur: तीन वार्डो की आबादी को पेयजल समस्या से मिलेगी निजात,1.90 करोड़...

Kanpur: तीन वार्डो की आबादी को पेयजल समस्या से मिलेगी निजात,1.90 करोड़ से बनेगी टंकी और बिछेगी लाइन

Share

एम एल सी सलिल विश्नोई ने टंकी निर्माण का किया भूमि पूजन
फीलखाना,चटाई मोहाल और पटकापुर के लोगो को मिलेगी राहत

Kanpur।फीलखाना,चटाई मोहाल और पटकापुर की 30 हजार आबादी को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा 1.90 करोड़ गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में नयी पेयजल टंकी का निर्माण कराया जाएगा। पानी की टंकी के निर्माण कार्य का एमएलसी सलिल विशनोई ने भूमि-पूजन किया । उन्होंने बताया की टंकी निर्माण के साथ ही पूरे क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछवाकर घर घर पानी पहुंचने का काम किया जाएगा ।

#kanpur

इस अवसर पर पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,दीपक शर्म,अमित गुप्ता,अनुज गुप्ता,पूर्व पार्षद गुरू नारायन ,मण्डल अध्यक्ष वैभव खण्डेलवाल,श्रीमती संध्या मिश्रा,एन डी तिवारी, चंद्रकांत द्विवेदी के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR