एम एल सी सलिल विश्नोई ने टंकी निर्माण का किया भूमि पूजन
फीलखाना,चटाई मोहाल और पटकापुर के लोगो को मिलेगी राहत
Kanpur।फीलखाना,चटाई मोहाल और पटकापुर की 30 हजार आबादी को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा 1.90 करोड़ गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में नयी पेयजल टंकी का निर्माण कराया जाएगा। पानी की टंकी के निर्माण कार्य का एमएलसी सलिल विशनोई ने भूमि-पूजन किया । उन्होंने बताया की टंकी निर्माण के साथ ही पूरे क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछवाकर घर घर पानी पहुंचने का काम किया जाएगा ।
इस अवसर पर पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,दीपक शर्म,अमित गुप्ता,अनुज गुप्ता,पूर्व पार्षद गुरू नारायन ,मण्डल अध्यक्ष वैभव खण्डेलवाल,श्रीमती संध्या मिश्रा,एन डी तिवारी, चंद्रकांत द्विवेदी के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://parpanch.com/kanpur-sanjay-became-the-best-runner-won-3-gold-medals