Kanpur : संविधान दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता के अमृतकाल के अंतर्गत एस.एन.सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संविधान स्वाभिमान की भावना छात्राओं में जागृत कराने हेतु महाविद्यालय प्रांगण से पदयात्रा नाना राव पार्क तक की गई ।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नानाराव पार्क में पर संविधान निर्माता ,मानव अधिकारों के अथक रक्षक डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ,अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अलका टंडन, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर शुभा बाजपेयी अंग्रेजी विभाग की सहायक आचार्या डॉक्टर कोमल सरोज डॉक्टर पूजा गुप्ता हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर रेशमा कुमारी अपर्णा त्रिपाठी श्रद्धा सुमन समर्पित किए ।
प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान निर्माता, पथप्रदर्शक, मानव अधिकारों के अथक रक्षक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय व महान कार्यों से छात्राओं को परिचित कराया साथ ही उन्होंने भारतीय संविधान के वर्तमान में उल्लिखित 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचिया 25 भागों की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। व मौलिक अधिकारों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया ।इस पदयात्रा में अंग्रेजी व हिंदी विभाग की बहुसंख्यक छात्राओं ने प्रतिभा किया।