Sunday, December 22, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : 33वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता-2024"में 69 विद्यालयों की 364...

Kanpur : 33वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता-2024″में 69 विद्यालयों की 364 छात्राओं ने किया प्रतिभाग

Share

भारतीय समाज में नारी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण :नलिनी सांवल

Kanpur।बी० एन० एस० डी० शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज में “33वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता-2024” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती नलिनी सांवल (अध्यक्ष फिक्की-फ्लो चैप्टर 24-25) ने माँ शारदे एवं स्व० लक्ष्मीदेवी लाहोटी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये कहा की भारतीय समाज में नारी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। नारी अपने त्याग, धैर्य, परिश्रम, प्रेम, स्नेह, ममता से समाज के वातावरण को जीवन्त एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

#kanpur

वह अनेक दायित्वों का निर्वाह करती है। आज की नारी डॉक्टर, इन्जीनियर, अध्यापक, लिपिक, व्यवसाय, पुलिस एवं रक्षा विभाग आदि विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण लाहोटी (उद्योगपति एवं समाजसेवी) ज्येष्ठ पुत्र स्व० लक्ष्मीदेवी लाहोटी ने की एवं प्रतियोगिता के सम्बंध में बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विगत 33 वर्षों से आयोजित हो रही है। प्राथमिक से डिग्री कालेज तक तीन वर्गों में मुकुल वर्ग (पंचम से अष्टम तक), सुमन वर्ग (नवम से द्वादश तक), सुरभि वर्ग में (स्नातक से परास्नातक तक) तक की छात्राएँ हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषण, वाद-विवाद, सुलेख, चित्रकला एवं गीत प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुयीं, जिसमें नगर के 69 विद्यालयों की कुल 364 छात्राओं ने भाग लिया।

#kanpur

मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत, परिचय प्रतियोगिता की संयोजिका मंजू शुक्ला एवं स्मृति चिन्ह भेंट प्रतियोगिता संरक्षक पंडित रमाकांत मिश्र ने एवं संचालन आस्था द्विवेदी एवं सिदरा जहरा ने किया।

यह रहा निर्णायक मंडल निर्णायक मंडल में श्रीमती राजेश्वरी डौढ़ियाल, श्रीमती मोनिका सिंह ((गीत प्रतियोगिता), डॉ० वीरेन्द्र देव, श्रीमती शोभा प्रकाश (हिंदी भाषण), डॉ० अनीता निगम, डॉ० हेमलता सिंह (वाद-विवाद), डॉ० उपेन्द्र, डॉ० ए०के० सिंह (अंग्रेजी भाषण) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अदिति पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीत “जय माधव मदन मुरारी” ने भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया ।

https://parpanch.com/kanpur-assembly-speaker-satish-mahana-administered-oath-to-naseem-solanki/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR