Friday, December 27, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : नगर निगम सदन की बैठक ,दो सौ मीटर की होगी...

Kanpur : नगर निगम सदन की बैठक ,दो सौ मीटर की होगी बीट पर तैनात होगे कर्मचारी


सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखे पार्षद ,मलिन बस्तियों में निःशुल्क होगा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
सदन में नं आने वाले अधिकारियों की सूची महापौर ने की तलब ,एक दिन का वेतन काटने के दिए आदेश

Kanpur ।नगर निगम सदन की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्षद सफाई व्यवस्था को लेकर मुखर नजर आए। पार्षदों ने वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाते हुए अफसरों को घेरा, तो महापौर प्रमिला पांडेय ने इस बात के निर्देश दिए कि वार्डों में जितने सफाई कर्मचारियों की जरूरत है।इसकी कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके बाद सभी वार्डों में जरूरत के मुता​बिक, सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए, जिससे कि स्वच्छता के मामले में कानपुर में किसी तरह की दिक्कत न आने पाए।

#kanpur

इसके अलावा एक बीट 299 मीटर तय कर सफाई कर्मचारियों की तैनाती जाय।जिससे कि बेहतर ढंग से मोहल्लों में साफ सफाई हो सके. इसके अलावा हर वॉर्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तेज करने को कहा गया।जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि मलिन बस्तियों में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए, जहां पर रूपया देने में दिक्कत है, उस मलिन बस्ती में फ्री में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा।

#kanpur

इसके अलावा, नए साल पर हर पार्षद के वार्ड में 20—20 लाख के विकास कार्य की तोहफा भी दिया गया, साथ ही पूर्व में स्वीकृत हुए 25 लाख के काम में जिस वार्ड में तय धनराशि के मुता​बिक काम नहीं हुए हैं, वहां पर भी संबंधित पार्षद से प्रस्ताव लेकर विकास कार्य कराने के निर्देश महापौर ने दिए. पार्षदों ने जब एक प्रतिशत नामांतरण शुल्क को लेकर सवाल उठाए, तो बताया गया कि इसका मामला अभी कोर्ट में है. कोर्ट जैसा निर्णय करेगा, उसी के अनुसार आगे फैसला लिया जाएगा. सदन में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि कानपुर में 700 पार्क हैं,, अभियान चलाकर सभी पार्कों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

#kanpur

रोड कटिंग के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि इसकेा लेकर केस्केा अधिकारियों से बातचीत हो गई है. अब केस्को जितनी रोड कटिंग करेगा, उतनी सड़क उसको बनवानी पड़ेगी. पार्षदों के भत्ते पर बताया कि इसका प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा. महापौर ने सदन से नदारद रहने वाले अफसरों पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर आ रही ​समस्याओं पर महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि यह शहर की बड़ी समस्या होती जा रही है, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे कि आवेदक को आवेदन के एक सप्ताह बाद प्रमाण पत्र मिल जाए।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5526&action=edit


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...