Kanpur ।डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग का बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डीएवी मैदान पर कपिल इलेवन की पूरी टीम 9.5 ओवर में मात्र 49 रन पर सिमट गई। जिसमें अकिंत ने सर्वाधिक 10 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रुद्रांश और रोहित ने चार-चार विकेट चटकाए। जवाब में शिवपुर एकेडमी ने 8.1 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता।
जीत में यश ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गौरव ने एक विकेट झटका। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में डायनेमिक क्लब की पूरी टीम 17.1 ओवर में 85 रन बनाए। जिसमें अनुभव ने 32 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में अफक और शानू ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वालिया हेल्थकेयर ने 11.4 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। जीत में यजुवेंद्र ने 34 व कैफ ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विशाल उमराव ने दो
को आउट किया।