Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsBrisbane : बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोऑन टाला

Brisbane : बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोऑन टाला

Share

ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाये 252 रन
राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन बनाये

Brisbane। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 252 रनों पर ही आउट हो गयी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाये थे। इस प्रकार भारतीय टीम बमुश्किल फॉलोऑन से बच सकी है। आज चौथे दिन केएल राहुल 84 और रविन्द्र जडेजा 77 को छोड़कर टीम के प्रमुख बल्लेबाज विफल रहे। अंत में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह ने 39 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रनों की जरुरत थी।

आज सुबह तीसरे दिन के 4 विकेट 51 रन के से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बढ़ाने का प्रयास किया। रोहित एक बार फिर असफल रहे और 10 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गये। रोहित के आउट होने के समय तक भारतीय टीम को का स्कोर 74 रन था। इस प्रकार आधी टीम 74 रनों पर ही पेवेलियन लौट गयी। इसके बाद टीम को फॉलोऑन से बचाने के लिए राहुल के अलावा जडेजा ने भी अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को 141 रन तक पहुंचाया। तभी राहुल आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 रन बनाकर टीम को 194 रन तक पहुंचाया। अंत में बुमराह और आकाशदीप ने जरुरी 33 रन बनाकर पारी को फॉलोआन से बचाया।

भारत ने एक समय 7 विकेट पर 194 रन ही बनाये थे। उस समय जडेजा और नीतीश क्रीज पर थे पर तभी ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से 3 विकेट लेकर भारतीय टीम के 9 विकेट 213 रनों पर ही गिरा दिये। ऐसे में बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने किसी प्रकार टीम को संभालकर फॉलोऑन बचाने के लिए जरुरी रन बनाये। बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर 39 रन बनाए। इससे टीम का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन हो गया। इसी स्कोर पर दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=4851&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=tw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR